HTML tutorial

बाबा बागेश्वर को मिली जान से मारने की धमकी,कहा-उल्टी गिनती शुरू,पढ़ें खबर




राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले बाबा बागेश्वर के नाम से विख्यात पंडित धीरेन्द्र शास्त्री को मारने की धमकी मिली है। यह धमकी पंजाब के कट्टरपंथी सिख बरजिंदर परवाना ने दी है। परवाना ने कहा कि बाबा नोट कर लें,आज से उल्टी गिनती शुरू हो गयी है। परवाना ने बाबा को पंजाब में आने की चुनौती भी दी है।26 से 30 तक हुए समागम में परवाना ने यह चुनौती बाबा को दी।वायरल वीडियो में परवाना को कहते सुना जा सकता है कि ‘बागेश्वर धाम के साधु ने कहा है कि वह जो हरमंदिर साहिब है, वहां पूजा करेंगे और मंदिर मनाएंगे।

 

बरजिंदर परवाना धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को धमकी देते हुए कहता है- बागेश्वर वाले बाबा, आज नोट कर लेना। आज से तेरी उल्टी गिनती शुरू हो गई है। तुझसे भी टकराएंगे और चाहे जैसे मर्जी, तुझे भी मारेंगे जरूर। तू आ तो सही, हरमंदिर साहिब तो दूर, बागेश्वर वाला बाबा अमृतसर आकर दिखाए। मैं अपने बाप का बेटा नहीं। अमृतसर छोड़ तू पंजाब में आकर दिखा।

 

दरअसल, धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि हरिहर मंदिर में रुद्राभिषेक होना चाहिए। अब तो जल्द से जल्द उस मंदिर की पूजा भी प्रारंभ हो जानी चाहिए। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का यह बयान संभल के हरिहर मंदिर को लेकर था, ना कि पंजाब के गोल्डन टेंपल के लिए। सिख कट्टरपंथी बरजिंदर परवाना ने इसे गोल्डन टेंपल के लिए समझ लिया और धमकी दे दी। वहीं बाबा ने वापस देते हुए कहा कि हमारी बातों के अर्थ का अनर्थ ना निकाले।

error: Content is protected !!