राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बढ़ते वायु प्रदूषण से कई गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। दुनिया के 100 प्रदूषित शहर में 50 से अधिक शहर भारत है। जिनमें राजस्थान भी शामिल है। दिल्ली में पहले ही बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण स्कूलों में छुट्टिया कर दी गयी है। जिसके बाद इसका असर अब राजस्थान में भी देखने को मिल रहा है। प्रदेश के अलवर में छुट्टी घोषित की गयी है। खैरथल-तिजारा जिले के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्?टी कर दी गई है। 20 से 23 नवंबर तक पहली से पांचवीं कक्षा तक के बच्चे स्कूल नहीं जाएंगे। मंगलवार को इसका आदेश खैरथल के कलेक्टर किशोर कुमार ने जारी किया है।
बढ़ती ठंड के साथ ही राजस्थान में प्रदूषण भी खतरे के स्तर को पार कर गया है। मंगलवार को भिवाड़ी (खैरथल), करौली और बीकानेर में 300 से ज्यादा एक्यूआई दर्ज किया गया। वायु प्रदूषण से हालात इतने खराब हुए हैं कि बीकानेर के स्कूलों में तो बच्चे मास्क लगाकर जा रहे हैं।
Leave a Comment