HTML tutorial

चुनाव आयोग के एक आदेश से निकाय चुनावों को लेकर शुरू हुए कयास,जाने क्या कहते हैं आदेश




राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर सहित अनेक निकाय का कार्यकाल इस वर्ष पुरा हो रहा है। आगामी कुछ दिनों में बीकानेर निकाय का भी कार्यकाल पूर्ण होने को है। एक तरफ केन्द्र सरकार की मंशा के अनुरूप प्रदेश सरकार प्रदेश में वन स्टेट वन इलेक्शन के फार्मूलें को लेकर जुटी है। वहीं दूसरी तरफ चुनाव आयोग के आदेशों से नई चर्चा शुरू हो गयी हे। चुनाव आयोग ने 18 नवम्बर यानि सोमवार को एक आदेश जारी किया है। जिसमें सभी जिलोंं के निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिए गए है कि आम चुनाव 2019 के लिए मतदान केन्द्र स्थापित करने हेतु महत्वूपर्ण दिशा निर्देश जारी किए गए थे। उक्त निर्देशों यथाशक्य परिवर्तनों के साथ नगरीय निकायों केअ आगामी आम चुनाव के लिए स्थापित किए जाने वाले मतदान केन्द्रों की स्थापना हेतु भी लागू रहेंंगे साथ ही अगर मतदान में बदलाव है तो उन्हें भी चिन्हित कर आगामी चुनावों के लिये मतदान केन्द्र स्थापित कर उसकी पालना सुनिश्चित की जावें। इन आदेशों से नई चर्चा शुरू हो गई है कि क्या चुनाव आयोग चुनावों की तैयारियों में जुट गया है।

error: Content is protected !!