राजस्थान फस्र्ट न्यूज,बीकानेर। यूटीबी के स्थायित्व को लेकर अनिल प्रजापत की टीम ने स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र ङ्क्षसह खींवसर को ज्ञापन दिया। जिसमें बतया गया है कि यूटीबी को स्थायित्व की जावे साथ ही बताया गया है कि पीबीएम में अव्यवस्थाओं का अंबार है जिसके चलते हर और गंदगी ही गंदगी दिखाई पड़ती है। अनिल ने बताया कि आसपास के राज्यों से भी यहां मरीज आते है लेकिन संभाग का बड़ा अस्पताल होने के बावजूद स्टॉफ की कमी है।
अनिल ने बताया कि कि 1300 नर्सेज , 500 से भी ज्यादा यूटीबी पर काम करते हैं अगर इनको हटा दिया गया तो सारी व्यवस्था चरमरा जाएगी और साथ ही उन यूटीबी लोगो का रोजगार भी चल जाएगा जिन यूटीबी ने समर्पण के साथ पीबीएम में सेवा दी है। इस सम्बंध मं अनिल ने बताया कि मंत्री ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द इन पर विचार कर सकारात्मक कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Comment