HTML tutorial

शहर में सर्द हवाओं के बीच गर्म कपड़ों की नई सुबह,हल्का कोहरा और बदला सा मौसम





राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। रविवार की सुबह हर रोज की सुबह से अलग नजर आयी। देर रात से शुरू हुई सर्द हवाओं ने पहले ही बता दिया था कि कोलायतजी की पानी हिल गया है तो उसका असर भी देखने को मिला। रविवार की अलसुबह शहर पर कोहरे की हल्की चादर दिखाई दी। देर रात को शुरू हुई सर्द हवाओं के कारण ही सुबह कोहरे की चादर दिखाई दी। अमूमन एक शर्ट-टीशर्ट में मार्निंग वॉक पर जाने वाले भी आज सुबह गर्म कपड़ों के साथ घूमते दिखाई दिए। सुबह-सुबह चाय की चुस्की के साथ लोग चर्चा करते दिखे कि अब तो सर्दी आनी है क्योंकि कोलायतजी का पानी हिल गया है। कार्तिक पूर्णिमा के मेले के दिन कोलायत में पानी हिलने की परम्परा मानी जाती रही है। इस बार कोलायत में मेले के तुरंत बाद ही सर्दी का आगमन हो गया है। वैसे दो दिनों पूर्व मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी किया था कि 17 नवम्बर को राजस्थान में घना कोहरा रहेगा।

error: Content is protected !!