HTML tutorial

हत्या के मामले में बीछवाल पुलिस की कार्रवाई,तीन महिलाओं को किया गिरफ्तार





राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। हत्या के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बीछवाल पुलिस ने की है। पुलिस ने हत्या के मामले में कार्रवाई करते हुए करमीसर की रहने वाली चम्पादेवी,अमरीदेवी,शारदा को गिरफ्तार किया है।
यह है मामला
इस सम्बंध में 6 नवम्बर को किसनाराम ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि 5 नवम्बर की दोपहर को मेरी गाय खुलकर आरोतिप की ढ़ाणी में चली गयी तो आरोपित ने नाराज होकर गाली गलौच किया। इस दौरान राजकुमार ने बीच बचाव किया तो आरोपित उससे उलझ किया। जिसके बाद रात को करीब 10 बजे के आसपास राजकुमार की ढ़ाणी से शोर सुनाई दिया। जब प्रार्थी ने जाकर देख तो आरोपित ने नुकली हथियारों से मारपीट शुरू कर दी। प्रार्थी के अनुसार आरोपित ने प्रार्थी,उसकी पत्नी व राजकुमार पर हमला कर दिया। जिससे तीनों के गंभीर चोटें आयी। घायल अवस्था में तीनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर इलाज के दौरान राजकुमार की मौत हो गयी। पुलिस ने इस मामले में पूर्व में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपित को गिरफ्तार किया था। जिन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया गया है। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी गोविंद ङ्क्षसह चारण,मनीता,सुदेश,हरिश कुमार,रामनिवास शामिल रहें।

error: Content is protected !!