HTML tutorial

बॉर्डर पार से आया था करोड़ों का नशीला पदार्थ,बीकानेर शहर में होनी थी सप्लाई,अब खरीदारों पर रड़ार





राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बॉर्डर पार से बीकानेर के युवाओं का जीवन खराब करने के लिए आया नशीला पदार्थ पुलिस ने पकड़ लिया। पकड़े गए बाजार में कीमत करीब 3 से 4 करोड़ के बीच में आंकी जा रही है जो कि अंतरराष्टीय बाजार की कीमत बताई जा रही है। ऐसे में बीकानेर शहर में इसकी कीमत और भी बढऩी तय थी। खाजूवाला में आज पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए हरियाणा नम्बर की गाड़ी से दो तस्करों को पकड़ा है।

जिनके पास से 820 ग्राम हेरोइन पकड़ी गयी है। पुलिस ने दोनो तस्करों को बीकानेर रोड़ पर दो युवकों को पकड़ा, जो हरियाणा नंबर की कार में सवार थे। पुलिस टीम ने गुरबाज 13 बीड़ी, परविंद्र 10 बीड़ी को पकड़ा है।

पुलिस के अनुसार आरोपित ने प्रारभिंक पुछताछ में बताया है कि यह माल बीकानेर शहर में सप्लाई होना था। पुलिस ने समय रहते ही इसे जब्त कर लिया। पुलिस आरोपित से पुछताछ में जुटी है कि आखिर बीकनेर शहर में किस सप्लायर के पास यह माल पहुंचना था। जिसको लेकर पुलिस के साथ अन्य एजेंसिया भी अलर्ट हो गयी है और अब शहर में हेरोइन के सप्लायर भी पुलिस की रड़ार पर आ गय है।

error: Content is protected !!