HTML tutorial

अस्पताल में डॉ.,स्टॉफ के साथ बढाएं जावे बेड ताकि मरीज ना हो परेशान




राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अस्पताल में चिकित्साकर्मियों के साथ-साथ बेड बढ़ाने को लेकर सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से गंगाशहर अस्पताल संघर्ष समिति के युवाओं ने मुलाकात की। इस दौरान युवाओं ने सोनी को ज्ञापन सौंपकर व्यवस्था सुधारने को कहा। इस सम्बंध में हेमंत कातेला ने बताया कि गंगाशहर अस्पताल में बेड की कमी होने के साथ-साथ स्टॉफ की भी कमी है। जिसके चलते मरीज परेशान होते रहते हैं। ऐसे में जल्द से जल्द व्यवस्थाओं को सुधारने की मांग की गयी हे। भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष गोविंद सारस्वत ने बताया कि भामाशाहों के सहयोग से लगातार अस्पताल में संसाधनों की पूर्ति की जा रही है लेकिन अफसोस होता है कि पर्याप्त डॉक्टर नहीं है। ऐसे में जिला अस्पताल में इलाज के लिए जाने वाले मरीजों को मजबूरी में पीबीएम की और रूख करना पड़ता है। सारस्वत ने बताया कि सोनी को इस सम्बंध में जल्द से जल्द सकारात्मक कार्रवाई का निवेदन किया है। जिस पर प्राचार्य ने जल्द से जल्द समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है। इस दौरान समिति के हेमंत कातेला ,गोविन्द सारस्वत ,सोनू तिवारी,विकास मारु,यश वर्धन नायक,तनवीर कायमखानी,अब्बास,समीर आदि युवा साथी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!