HTML tutorial

बीकानेर पुलिस के कृत्य पर संज्ञान लो मुख्यमंत्री जी-बेनीवाल





हनुमान बेनीवाल ने लगाए गंभीर आरोप,लिखा-थाने में बैठा है सेना का जवान नहीं हो रही सुनवाई
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। देवी माँ करणी जी की ओरण परिक्रमा जारी है। इसी बीच सेना के जवान और पुलिसकर्मियों में विवाद हो जाने की खबर तूल पकड़ती जा रही है। बता दे कि ओरण परिक्रम में जेगला फांटे के पास यातायात व्यवस्था को लेकर सेना के जवान श्रीराम और पुलिसकर्मियों के बीच विवाद हेा गया। इस दौरान दोनो आपस में उलझ गए। जिसके चलते सेना के जवान के सिर पर पुलिसकर्मी ने डंडे से वार कर दिया।

अब इस मामलेे को लेकर नागौर सांसद और आएलपी के सुप्रीमो ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए है। हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया है। जिसमें बेनीवाल ने लिखा कि मुख्यमंत्री जी बीकानेर जिले की पुलिस के कृत्य पर संज्ञान लीजिए। बेनीवाल ने लिखा कि विगम दिनों में शहीद हुए बीकानेर जिले के नोखा के रहने वाले जवान रामस्वरूप कस्वां के भाई सेना के जवान श्रीराम के साथ देशनोक पुलिस ने बेवजह मारपीट की और डंडे से वार कर सिर फोड़ दिया।

 

बेनीवाल ने लिखा कि इरादतन ऐसे घटिया कृत्य को अंजाम दिया गया है। मामले में एफआईआर करवाने के लिए देशनोक थाने में बैठा है और एफआईआर दर्ज नहीं की जा रही है। बेनीवाल ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जावे। वहीं दूसरी तरफ देशनोक थानाधिकारी सुमन शेखावत ने बताया कि यातायात व्यवस्था को लेकर विवाद हुआ था। जिसमें सेना के जवान के सिर पर चोटें आयी है। शेखावत ने बताया कि पुलिसकर्मी को भी इस विवाद में चोट आयी है।

 

 

ओरण परिक्रमा के दौरान विवाद,सेना के जवान पर हमला,पुलिस पर आरोप

error: Content is protected !!