राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी लगातार हर मोर्च पर अलर्ट मोड़ पर है। जिसका लगातार असर भी देखने को मिल रहा है। श्रीकोलायत जी के कपिल सरोवर की हो रही कायापलट हो रही है। वहीं दूसरी और अब करीब 60 करोड़ की लागत से एक लाख पोल लगाए जाएंगे। अब तक विधुत पोल की कमी के कारण अब तक बिजली से वंचित गांवों को एक लाख पोल के माध्यम से जोड़कर गांवों व ढाणियों तक रोशनी पहुचाई जाएगी।
गौरतलब है कि विधायक भाटी चुनाव में विजय होने के बाद लगातार प्रयास के बाद कल 13 नवम्बर 24 को आरडीएसएस योजना के अंतर्गत कोलायत विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गाँव ढाणी में विद्युत लाइट कनेक्शन से प्रत्येक परिवार लाभान्वित हो आज भारत पाक सीमा स्थित भाटियों की ढाणी क्षेत्र से कार्य का शुभारंभ हो गया । इस अवसर पर विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने कहा आने वाले समय में कोलायत के प्रत्येक गाँव की एक भी ढाणी लाईट कनेक्शन से वंचित नहीं रहेगी । क्षेत्र में सभी शेष गैर-विद्युतीकृत घरों को बिजली कनेक्शन प्रदान करके सभी को सुचारू व निर्बाध विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराना ही मेरा लक्ष्य है जिसे आम अवाम की ताकत के बूते पूरा किया जाएगा। बता दे कि लगातार भाटी अपने चुनाव में किए गए वादों को एक-एक कर पुरा कर रहे हैं।
Leave a Comment