HTML tutorial

थप्पड़ की गूंज सीएमओ तक,आरएएस एसोसिएशन ने दी हड़ताल की चेतावनी,गिरफ्तारी की मांग




राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। उपचुनाव को लेकर आज देवली-उनियारा विधानसभा में बवाल हो गया। निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने आज एक मतदान केन्द्र पर एसडीएम को थप्पड़ जड़ दिया। जिसके बाद थप्पड़ की गूंज सीएमओ तक सुनी गई। आरएएस एसोसिएशन ने इसको लेकर सीएस और एसीएस आंनद कुमार से भी मुलाकात की। एसोसिएशन ने आज की तारीख में देवली उनियारा निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ्तारी की मांग है। एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर खराड़ी ने कहा कि अगर आज शाम तक गिरफ्तारी नहीं हुई, तो कल से अधिकारी हड़ताल पर चले जाएंगे। एसडीएम को थप्पड़ मारने के प्रकरण को लेकर निर्वाचन विभाग का सख्त रुख है। संबंधित एसडीएम को प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए है।

error: Content is protected !!