राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अपने बेबाक बयानों से पहचाने जाने वाले बाबा किरोड़ी आज फिर ट्रैडिंग में है। आज बाबा किरोड़ी के वीडियो सोशल मीडिया पर टंकी पर चढ़ते हुए वायरल हो रहे हैं। दरअसल बीते करीब 48 घंटे से दो युवक पानी की टँकी पर चढ़े हुए थे। प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद छात्र टंकी पर से नहीं उतरे।
छात्रों की मांग थी कि एसआई भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द किया जावे। ऐसे में जैसे ही इसकी भनक बाबा किरोड़ी को लगी तो बाबा किरोड़ी मौके पर पहुंच गए। बाबा ने पहले तो टंकी के नीेच से ही युवको को उतारने का प्रयास किया लेकिन जब नहीं माने तो बाबा खुद टंकी पर चढ़ गए। बाबा ने टंकी पर ही छात्रों से समझाइश की और जैसे-तैसे नीचे उतारा। जिसके बाद बाबा ने कहा कि इस भर्ती परीक्षा में कई सफेदपोश भी बेनकाब होंगे। बाबा ने एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने वाले छात्रों को आश्वासन दिया कि उपचुनाव के बाद सीएम से मिलकर इस समस्या का निदान करवाएंगे।
जिसके बाद बाबा सोशल मीडिया पर ट्रैंड होने लगे। अभ्यर्थियों ने बाबा किरोड़ी के एक्शन को लेकर प्रदेश की सरकार पर जमकर हमला बोला।
सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि देखें एक 73 साल का नौजवान डॉक्टर समस्याओं को हल करने में माहिर है। वहीं एक और यूजर ने लिखा कि बाबा के पास सब बीमारियों का इलाज है जरूरत है उनको सम्मान की।
वहीं एक और यूजर ने लिखा कि बाबा के मन की बात आखिर कब समझेगी सरकार। ऐसे कई यूजर है जो कि लगातार प्रदेश सरकार को घेर रहे हैं।
Leave a Comment