HTML tutorial

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी बोली गोल्डी और रोहित पर हो कार्रवाई,लॉरेंस को लेकर भी दिया यह बयान





राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। लॉरेंस गैंग लगातार सुर्खियों में है। ताजा मामला राजस्थान से जुड़ा है। जहां पर बीते करीब 11 महीने पहले करणी सेना के नेता सुखदेव सिंह की हत्या की गयी थी। जिसको लेकर सुखदेव ङ्क्षसह की पत्नी ने लॉरेंस के शूटरों पर कार्रवाई की मांग उठाई है। नागौर पहुंची शीला शेखावत ने कहा कि डेढ़-दो महीने पहले एनआईए ने एक चार्जशीट दिखाई थी, एनआईए की जांच में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा के नाम हैं, जो कनाडा में बैठे हुए हैं।

 

एनआईए ने आश्वासन दिया है कि अगले एक-डेढ़ महीने के भीतर उन दोनों को भारत लाया जाएगा। भारत लाने के बाद उनका एनकाउंटर किया जाएगा या फांसी की सजा दिलवाई जाएगी। फिलहाल हम एक साल से इंतजार कर रहे हैं तो डेढ़-दो महीने और कर लेंगे। एनआईए अगर अच्छा रिजल्ट देती है, बढिय़ा बात है, नहीं तो करणी सेना सड़क पर होगी और न्याय लेकर ही मानेंगे।

शीला कंवर ने कहा कि एनआईए की पूछताछ में लॉरेंस ने तो साफ मना कर दिया है, कोई उसका नाम ले रहा है तो अलग बात है, लेकिन उसका कोई हाथ नहीं। अभी एनआईए पर इसलिए भरोसा है, क्योंकि वो बड़ी एजेंसी है, इसमें काफी पावर है जो देश के बाहर से भी अपराधियों को यहां ला सकती है। इसके बाद उनको ऐसी सजा मिलेगी कि कम से कम रिहाई तो कभी नहीं होगी।

error: Content is protected !!