HTML tutorial

बीकानेर जिले में बढ़ रहा आत्महत्याओं का ग्राफ,बीते 30 दिनों में 24 आत्महत्याएं,पढ़ें खबर




राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर जिले में लगातार आत्महत्या की खबरों से आमजन सहमा हुआ है। हर रोज जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से ऐसी खबरें सामने आ रही है। जिसके चलते हर कोई चिंतित है कि आखिर बीकानेर को किसकी नजर लग गयी है। कभी नाबालिग बच्चे तो कभी बुजुर्ग फांसी का फंदा लगाकर जीवनलीला समाप्त कर रहे हैं। हालात दिनोंदिन भयावह होते जा रहे हैं। मानसिक स्थितियों इतनी खराब होती जा रही है कि मिनटों पहले हसंने खेलने वाला सख्स की कुछ ही मिनटों में फांसी की सूचना आ जाती है।
शहरी क्षेत्र हो या फिर ग्रामीण इलाके। कोई भी इससे अछुता नहंी है। लगातार बढ़ती घटनाएं चिंताजनक तो है ही साथ ही समाज के लिए एक बुरे अभिशान की तरह है।
बीते एक महीने में बीकानेर जिले में पुलिस आंकड़ों के अनुसार बीते 13 अक्टूबर से 13 नवम्बर तक 24 लोग अपनी जीवनलीला समाप्त कर चुके हैं। जिनमें अधिकांश फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त करने वाले हैं। इन आंकड़ों में युवक,युवतियां,नाबालिग,बुुजुर्ग शामिल है। जानकारी के अनुसार यह आंकड़ा तो पुलिस कागजों में दर्ज है। जबकि संख्या तो भी अधिक है।
छोटी-छोटी बातों के लिए फांसी खाकर जीवनलीला समाप्त कर रहे हैं।

error: Content is protected !!