महंत रतनगिरी का हुआ पट्टाभिषेक और चादर ओढ़ाई विधि

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। जूनामठ ट्रस्ट पातालेश्वर महादेव मंदिर के महंत रतन गिरी बर्फानी का आज पट्टाभिषेक और चादर ओढ़ाई विधि हुई।धर्मगुरुओं निवार्य पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर राजगुरू श्री स्वामी विशोकानन्द भारती जी की अध्यक्षता में, लालेश्वर महादेव शिवबॉडी मठ के अधिष्ठाता स्वामी विमर्शानंद गिरी जी के शानिध्य में जूनामठ महंत रतनगिरी जी बर्फानी का अभिषेक हुआ और संतो द्वारा चादर ओढ़ाई गयी। इस दौरान विशोकानन्द जी ने आव्हान किया कि मठों,मंदिरों की सुरक्षा व आने वाली पीढिय़ों को शास्त्र की जानकारी दी जावे।


विर्मशानन्द जी ने कहा कि कोटी काशी बीकानेर के युवा नशे से दूर रहें इसके लिए कारगर उपाय किए जावे। विधायक जेठानंद व्यास ने कहा कि हिन्दूओं को एकजुट रहने तथा पूरे सहित मंदिरों व मठों में जाफर पूजन व आरती करने का आग्रह किया तथा नशे के खिलाफ नशा मुक्ति अभियान चलने के लिए लोगों को निवेदन किया। इस दौरान योगी ओमनाथ जी, योगी विलासमात्य जी, विजयनाथजी, स्वामी प्रणवांनद जी गुजरात,जूनामठ के पुखराज मोदी,रूपेश आहूजा, देवकिशन सुथार, प्रशान्त आहूजा, धनश्याम भाटी आदि मौजूद रहें।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!