HTML tutorial

उग्र आंदोलन और सफाई कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने की चेतावनी,प्रमाण पत्र को लेकर आक्रोश





राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में सफाई कर्मचारियों की भर्ती को लेकर आवेदन प्रक्रिया जारी है। सफाई कर्मचारियों की 23820 पदों पर भती होनी है। जिसमें बीकानेर के 1037 पदों पर कर्मचारियों को लिया जाएगा। इसको लेकर अब सफाई कर्मचारी आक्रोशित है। इसी के चलते आज वाल्मीकि समाज सामूहिक संघर्ष समिति के बैनर तले सीएम के नाम से ज्ञापन सौंपा है। जिसमें बताया गया है कि प्रदेश सरकर द्वारा जो शर्ते है।

उनमें निविदा व अस्थाई ठेके पर कार्यरत सफाई कर्मचारियों की पीएफएसआई व अन्य दस्तावेजों की शर्ते नहीं है। लेकिन फिर भी निगम बीकानेर ऐसी-ऐसी शर्ते लगा रहे है। जिसके चलते अनुभव प्रमाण पत्र जारी नहंी हो रहे हैं। ऐसे में अनुभव प्रमाण पत्र जारी करवाना चुनौती बन गया है। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि परम्परागत रूप से सफाई करने वाले कर्मचारियों के जाति प्रमाण पत्र को ही सफाई कार्य का प्रमाण पत्र,अनुभव प्रमाण में शिथिलता दी जावे।

चेतावनी देते हुए कहा गया है कि तीन दिवस के भीतर अगर प्रमाण पत्र में शिथिलता नहंी दी गई और वाल्मीकि समाज भर्ती से वंचित रहता है तो सड़कों पर उतरकर मजबूरन उग्र आंदोलन का रास्ता इख्तियार करना पड़ेगा। मांगे नहंी माने जाने पर बीकानेर निगम में कार्यरत सफाई कर्मचारी हड़ताल पर भी जा सकते हैं। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेवारी जिला प्रशासन,स्वयत शासन विभाग की होगी। इस दौरान अध्यक्ष ओमप्रकाश लोहिया,नंदलाल जावा,शिवलाल तेजी,रविकांत वाल्मीकि सहित अनेक लोग शामिल रहें।

error: Content is protected !!