HTML tutorial

12 को होगा विश्वकर्मा समाज का सामूहिक विवाह,तैयारियों में जुटी समिति





राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। श्री विश्वकर्मा सुथार समाज सामूहिक विवाह, समिति, बीकानेर का समाज मिलन एवं बारहवां आदर्श सामूहिक विवाह-2024 मंगलवार 12 नवम्बर को देव उठनी ग्यारस पर धरणीधर हैरिटेज, धरणीधर महादेव मंदिर, श्रीरामसर रोड पर आयोजित किया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देने के लिए विवाह समिति के अध्यक्ष नवरतन धामू ने बताया कि समिति ने अब तक सामूहिक विवाह के माध्यम से 123 जोड़ों को परिणय सूत्र में जोड़ा है। इस बार 13 जोड़े बंधने के साथ यह 136 जोड़ों का अब तक का सफर पूरा हो जाएगा। इस बार होने वाले मांगलिक कार्यक्रम सोमवार 11 नवम्बर को शाम 6.15 बजे सुन्दरकाण्ड पाठ के साथ आरंभ हो जाएंगे। तत्पश्चात 12 नवम्बर मंगलवार को मुख्य कार्यक्रम पाणिग्रहण संस्कार रात्रि की शुभ वेला में किया जाएगा। इससे पूर्व शाम 5.15 बजे बारात स्वागत कार्यक्रम आयोजित होगा। तत्पश्चात प्रीतिभोज शाम 6.15 बजे से आरंभ होगा। मंगलवार की सुबह 10.15 बजे गणेश पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी। तत्पश्चात विधि विधान के साथ 11.15 बजे भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न किया जाएगा।

संस्थापक सदस्य कन्हैयालाल बरड़वा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्व. देवाराम कुलरिया (सीलवा) के पुत्र भूराराम, चीमाराम, दीपक, लालचन्द होंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि गुंसाईसर के जगदीश प्रसाद धामू होंगे।
मंत्री शिवप्रकाश डोयल ने बताया कि सामूहिक विवाह में तुलसी विवाह के लाभार्थी गीतादेवी आसदेव धर्मपत्नी अर्जुनराम आसदेव निवासी चौखुंटी बीकानेर होंगी।
श्याम सुंदर बरड़वा ने बताया कि सामूहिक विवाह में शामिल वर-वधु को समिति की ओर से 21 हजार रुपए राज्य सरकार द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप दिलवाए जाते हैं। यह राशि पिछले पांच सामूहिक विवाह आयोजन से लगातार दी जा रही है। इसके अलावा समिति पर्यावरण सुरक्षा के लिए आयोजन में सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने का निर्णय लिया है।

नि:शुल्क उपलब्ध करवाया वैवाहिक स्थल परिसर
श्याम सुंदर बरड़वा ने बताया कि धरणीधर महादेव ट्रस्ट की ओर से विवाह सहित समस्त आयोजन के लिए स्थल नि:शुल्क उपलब्ध करवाया गया है। इसके अलावा वैवाहिक कार्यक्रम में सभी समाज बंधुओ का सहयोग मिला है। इसके चलते आयोजन सफलता की ओर अग्रसर है।
सफल आयोजन के लिए गठित की समितियां
श्री विश्वकर्मा सुथार समाज सामूहिक विवाह, समिति के मंत्री शिवप्रकाश डोयल ने बताया कि सामूहिक विवाह समारोह के सफल आयोजन को लेकर समितियों का गठन कर जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा समिति सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्य भी निरन्तर करते हुए समाज की विधवा महिलाओं को भामाशाहों के माध्यम से हर माह 750 रुपए की आर्थिक सहायता पैंशन के रूप में उपलब्ध करवाती है। सरकार की ओर से पैंशन योजना के अतिरिक्त यह राशि जरुरतमंद के खाते में हस्तांतरित कर दी जाती है।
स्वागत समिति- कन्हैयालाल बरड़वा, भंवरलाल माकड़, जयलाल भद्रेचा, विरेन्द्र करल एवं सतपाल जांगिड़ शामिल हैं।
भोजन व्यवस्था समिति- बजरंग लाल कुलरिया, लक्ष्मण माकड़ (बेणीसर), शिवजी बामणिया टीम, जगदीश चन्द्र माकड़,
विवाह संस्कार समिति- शिवानी बरड़वा, कांता बरड़वा,अनु गेपाल, जयमाला जाम्भड़, देवकिशन गेपाल
टेन्ट व्यवस्था- छगनलाल छडिय़ा, श्याम सुन्दर बरड़वा, शंकरलाल नागल, देवकिशन गेपाल, यशपाल माकड़,
वधु निवास समिति- शिवानी बरड़वा, कांता बरड़वा, अनु गेपाल, लक्ष्मण डोयल, रामदेव आसदेव

सहयोग प्राप्त समिति- छत्रसेन माकड़, अणताराम मोटियार, विजय बरड़वा, रामधन कुलरिया, परमेश्वर कुलरिया, अभिषेक कुलरिया।
उपहार समिति- भवानीशंकर नागल, मूलचंद आसदेव, जगदीश चन्द्र माकड़, राजेन्द्र कुलरिया, मदनलाल माकड़, शिवशंकर जाम्भड़।
पार्किंग व्यवस्था- मंदिर की तरफ से मुकेश बरड़वा, पूनमचंद मांडण, मैदान की ओर हुकमचंद माकड़, मुकेश माकड़।
मंच स्वागत सहयोगी- श्याम सुंदर बरड़वा, श्रीकिशन मांडण, किशन डोयल, गणेश बरड़वा
बैज वितरण एवं पर्दा प्रबंधन- लक्ष्मण डोयल, पंकज कुलरिया, गणेश बरड़वा, अशोक कुमार उत्तम।
वधु आगमन सूचना का दायित्व रामदेव आसदेव एवं वर आगमन सूचना का जिम्मा गिरिराज धामू तथा श्रीकिशन मांडण का रहेगा।
मंच संचालन- गणेश कुलरिया एवं मधु कुलरिया करेंगी।

यह जोड़े बंधेगें परिणय सूत्र में
कोषाध्यक्ष छगनलाल छडिय़ा ने बताया कि तुलसी जी एवं शालीग्राम जी सहित कुल 14 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। इनमें मनीष नागल संग कंचन आसदेव, गोपाल भद्रेचा संग सन्नू जाम्भड़, त्रिलोक नागल संग सावित्रि जाम्भड़, चन्द्र प्रकाश बामणिया संग आरती जाम्भड़, पूनमचंद खाती संग पूजा करल, परमेश्वर मांडण संग प्रियंका बामणिया, भवानी नागल संग जया मोटियार, विनोद माण्डण संग प्रियंका मोटियार, पवन बामणिया संग कविता नागल, सुरजीत कुलरिया संग राधा भद्रेचा, गौरव आसदेव संग ममता जाम्भड़, प्रवीण माण्डण संग नम्रता डोयल, विक्रम माण्डण संग मोनिका कुलरिया शामिल हैं।

यह रहेंगे विशिष्ट अतिथि
रामगोपाल सुथार (श्रीडूंगरगढ़), भंवर, नरसी, पूनम कुलरिया (सीलवा), कानाराम, शंकरलाल, धर्मचन्द कुलरिया (सीलवा), बुलाकीराम चुयल (बीकानेर), रामप्रताप आसदेव (बम्बलू), रामदेव आसदेव (बम्बलू), चुन्नीलाल नागल (दुलचासर), रविन्द्र माकड़, विनोद कुलरिया, जगदीश प्रसाद धामू (जयपुर), मांगीलाल धामू (नोखा), किशोरलाल बाबूलाल बुढड़ (चरकड़ा),हीरालाल कुलरिया (बीकानेर), मूलचन्द बरड़वा (खजोड़ा), ईश्वरचन्द माकड़ (उदासर), हड़मान लेखराव (काकड़ा), ओमप्रकाश माण्डण (नोखा), मांगीलाल लेखराव (काकड़ा), अशोक नागल (गंगाशहर), श्याम नागल (दुलचासर), सुन्दरलाल माण्डण, भंवरलाल माण्डण, भूराराम माण्डण (पांचू), डॉ. जितेन्द्र नागल, डॉ. जयकिशन चुयल, डॉ. नवनीत माकड़, एम पी शर्मा, सुगनाराम कुलरिया, तुलसीदेवी मोटियार, भंवरलाल जांगिड़, सुशील कुमार (पार्षद), विरेन्द्र करल (पार्षद), कालूजी बरड़वा, पवन माकड़, श्री विश्वकर्मा मित्र मंडल, श्री सूत्रधार जल सेवा समिति।

error: Content is protected !!