राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। उपचुनावों को लेकर सियासी बयानबाजी तेज है। नेता एक-दूसर पर आरोपों की बौछार कर रहे हैं। इसी बीच पीसीसी चीफ गोविंद ङ्क्षसह डोटासर ने बड़ा बयान दिया है। डोटासरा ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मैं ऐसे व्यक्ति के क्या मुंह लगूं, उसे काम तो करना नहीं है, सिर्फ फालतू की बातें ही करनी है। उन्होंने महेश जोशी मामले पर बोलते हुए कहा कि जांच के बाद दूध का दूध और पानी का पानी भी हो जाएगा।
डोटासरा ने कहा कि प्रदेश की सरकार हर मोर्च पर विफल रही है। डोटासरा ने कहा कि फिलहाल कांग्रेस चार सीटों पर काबिज है और यह आंकड़ा और आगे बढ़ेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव के नतीजे में भारतीय जनता पार्टी के खाते में जीरो सीट आएगी।
गोविंद सिंह डोटासरा ने बुधवार को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मैं ऐसे व्यक्ति के क्या मुंह लगूं, उसे काम तो करना नहीं है, सिर्फ फालतू की बातें ही करनी है। अगर वह अपने विभागों शिक्षा और पंचायती राज में अच्छा काम करेंगे, तो उनकी तारीफ होगी और कमियां छोड़ेंगे, तो हम उन कमियों को उजागर करेंगे।
डोटासरा ने मदन दिलावर को नसीहत देते हुए कहा कि वह अपने विभाग में काम करें और काम करके जनता को दिखाएं। मदन दिलावर को शिक्षा विभाग और पंचायती राज विभाग में काम करना चाहिए, बजाय इसके की फालतू की बातें करें।
Leave a Comment