HTML tutorial

बटेंगे तो कटेंगे के बाद अब जुड़ेंगे और जीतेंगे का दांव,जाने क्या है माजरा





राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पहले बंटेंगे तो कटेंगे के बयान के बाद अब जुड़ें तेा जीतेंगे का नया नारा सामने आया है। खबर यूपी से है। जहां पर पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भाषण देते हुए बंटेगे तो कंटेगे का नारा दिया था। जिसके बाद यूपी के सियासत में कई तरक की प्रतिक्रिया सामने आयी। अब इसके बाद यूपी में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने जुड़ें तो जीतेंगे का नारा दिया। जिसको योगी के नारे का काउंटर माना जा रहा है।
अखिलेश सबको साथ जोडऩे की नीति पर आगे बढ़ाने की बात करते दिख रहे हैं। दरअसल, लोकसभा चुनाव 2014 में उत्तर प्रदेश के राजनीति में अखिलेश यादव ने अपनी अलग रणनीति के साथ बड़ी छाप छोड़ी। उन्होंने यूपी पॉलिटिक्स में पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक यानी पीडीए राजनीति के जरिए समाजवादी पार्टी को 37 सीटों पर जीत दिला दी। वहीं, सहयोगी कांग्रेस भी 6 सीटों पर जीत दर्ज कर थी।
अखिलेश यादव ने एक टीवी चैनल पर दिए गए इंटरव्यू में ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’ का नारा देकर कार्यकर्ताओं को बड़ा संदेश दे दिया है।

error: Content is protected !!