राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आरएलपी सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने राज्य वृक्ष खेजड़ी को लेकर भाजपा पर जमकर हमला बोला है। बेनीवाल ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट किया है। जिसमें बेनीवाल ने भाजपा की डबल इंजन की सरकार और नेताओं को कटघरे में खड़ा किया है। बेनीवाल ने संकेत दिया है कि जल्द ही वो खेजड़ी के आंदोलन में शामिल होंगे।
बता दे कि बीकानेर के अलग-अलग क्षेत्रों में राज्य वृक्ष ख्खेजड़ी को बचाने के लिए पर्यावरण प्रेमी धरने पर बैठे हैं। पर्यावरण प्रेमियों की मांग है कि सोलर प्लांट के नाम पर खेजड़ी को काटा जा रहा है। जिसके चलते तेजी से खेजड़ी के वृक्षों में कमी आ रही है। ऐसे में आने वाले समय में राजस्थान की धरती खेजड़ी विहीन हो जाएगी।
इसी को लेकर बेनीवाल ने लिखा कि 3-4 महीने से खेजड़ी सरंक्षण के लिए धरना प्रदर्शन जारी है लेकिन भाजपा की डबल इंजन सरकार और नेता बेपरवाह है। बेनीवाल ने लिखा कि सोलर प्लांटों के लिए खेजड़ी को काटा जा रहा है और भाजपा नेता चुपचाप देख रहे हैं। जो कि अनुचित है। बेनीवाल ने लिखा कि पर्यावरण प्रेमी खुद गाडिय़ों से गश्त कर खेजड़ी की सुरक्षा कर रहे हैं। बेनीवाल ने 10 नवम्बर को रासीसर में होने वाले आंदोलन में शामिल होने के संकेत दिए है।
https://x.com/hanumanbeniwal/status/1853017349827469735
Leave a Comment