राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीते करीब एक सप्ताह से बीकानेर में नशे के खिलाफ एक्टिविटी तेज हैं। युवाओं ने शहर से नशा भगाने का संकल्प लिया है। जिसको लेकर लगातार कार्यक्रम,जागरूकता अभियान और पीले चावल तक दिए जाने के कार्यक्रम होने है। शहर में एमडी,स्मैक,अफीम के साथ-साथ कई तरह के ऐसे नशे है। जिनकी गिरफ्त में युवा आ रहे हैं और जीवन बर्बादी की और धकेल रहे हैं। इन नशीले पदार्थो से शहर के युवाओं को छुटकारा मिले। इसके लिए युवाओं की अलग-अलग टोलियां तैयार हो चुकी है। भाजपा नेता भगवान सिंह मेड़तिया,युवा मोर्चा के शहर अध्यक्ष वेद व्यास,देहात अध्यक्ष जसराज सिंवर ने अभियान का आगाज किया है। जिसके चलते कल सुबह 11 बजे ज्ञापन दिया जाएगा। लगातार सोशल मीडिया से लेकर आमजन तक संपर्क किया जा रहा है। लगातार सोशल मीडिया पर बीकानेर को नहीं बनने देंगे उड़ता बीकानेर के स्लोगन के साथ पोस्ट किए जा रहे हैं। आमजन से इस मुहिम से जुडऩे का आव्हान सोशल मीडिया पर रील के माध्यम से किया जा रहा है। बीते दिनों पार्षद प्रतिनिधि और भाजपा नेता श्याम ङ्क्षसह हाड़ला के नेतृत्व में बैठकें की गयी और आमजन को नशे के खिलाफ एकजुट होने का आव्हान किया गया। विप्र समाज भी इसको लेकर अभियान चलाने को लेकर मंथन कर रहा है। ऐसे में बीकानेर की जनता को अब जरूरत है कि शहर में पनप रहे नशे पर रोकथाम के लिए युवाओं द्वारा जलाई गई मशाल को थामा जावे और इस नशे को दूर भगाया जा सके।
You might also like
BEFORE YOU GO
Categories
- Posted inin क्राइम
कैफे में लगाई आग,लॉरेंस के नाम से दी धमकी,लिखा-कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे
- November 21, 2024
- 0 Comments
Categories
- Posted inin क्राइम
हत्या के मामले में तीन को माना दोषी,अब दस-दस काटनी पड़ेगी जेल
- November 21, 2024
- 0 Comments
More Reading
Post navigation
- Posted inin क्राइम
पिस्टल दिखाकर डराने और मारपीट के मामले में युवक गिरफ्तार,पांच महीने से था फरार
Previous Post
- Posted inin जयपुर
रीट की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खबर,इस महीने में जारी होगा नोटिफिकेशन
Next Post
Leave a Comment