You are currently viewing पैसे खुल्ले नहीं देने की बात को लेकर की मारपीट,गला पकड़ा और फाड़े दिए कपड़े

पैसे खुल्ले नहीं देने की बात को लेकर की मारपीट,गला पकड़ा और फाड़े दिए कपड़े

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। रूपए छुट्टे नहीं देने पर मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में गांव सुरजनसर की रहने वाली 70 वर्षीय हेमीदेवी ने गांव के ही बिरजुराम,महेन्द्र,भंवरलाल,काुलराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 25 अक्टूबर की रात को करबी 10 बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में प्रार्थिया ने बताया कि रात के समय में आरोपित बिरजुराम उसकी दुकान पर आया और रूपए छुट्े मांगे। जब प्रार्थिया के पोते ने पैसे खुले नहीं है का कहा तो आरोपित चला गया। जिसके बाद आरोपित वापस आया और गाली गलौच करने लगा। जब प्रार्थिया के परिवार के लोगों ने उसे रोकने का प्रयास किया तो आरोपित ने प्रार्थिया के बेटे राजुराम का गला पकड़ लिया। जिसके बाद बीचबचाव करने पर मारपीट की। प्रार्थिया ने बताया कि आरोपित ने इस दौरान कपड़े फाड़ दिए और उसके परिवार के लोगों के साथ मारपीट करते हुए धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।