एक क्लिक में पढ़ें लूणकरणसर क्षेत्र से जुड़ी खबरें

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर के लूणकरणसर से जुड़ी खबरें अब पड़ें एक क्लिक में जहां मिलेगी विभिन्न खबरें एक साथ

एक क्लिक में पढ़ें लूणकरणसर क्षेत्र से जुड़ी खबरें
25 से शुरू होगा शैक्षिक सम्मेलन
शिक्षक संघ राष्ट्रीय का दो दिवसीय शैक्षिक सम्मेलन 25 व 26 को बज्जू कोलायत में होगा। जिसमें मुख्य अतिथि कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी होंगे। अध्यक्षता नोखा के पूर्व विधायक बिहारी लाल विश्नोई करेंगे। विशिष्ट अतिथि स्कूल शिक्षा के संयुक्त निदेशक गोविंद नारायण माली, बज्जू प्रधान पप्पू देवी तेतरवाल, संगठन के प्रदेश वरिष्ट उपाध्यक्ष रवि आचार्य, प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश विश्नोई, बज्जू सरपंच कैप्टन मोहनलाल गोदारा होंगे। उप शाखा लूणकरणसर के ब्लॉक अध्यक्ष महावीर धतरवाल ने बताया की शिक्षक संघ राष्ट्रीय की समस्त कार्यकारिणी सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शिक्षक पहुंचे इसलिए ब्लॉक की स्कूलों में शिक्षकों से सम्पर्क किया। महावीर धतरवाल अध्यक्ष, दौलतराम गोदारा सभाध्यक्ष, सुगनाराम गुरिया कोषाध्यक्ष, अमित गुरिया मंत्री, सुनील विश्नोई उपाध्यक्ष, राकेश विश्नोई वरिष्ट उपाध्यक्ष, ओमप्रकाश खीचड़, महेंद्र सिद्ध,आदि ने कुम्भानाबास, लूणकरणसर,264 आर डी उदाना , सहनीवाला, फुलदेसर, रोझा, कांकड़वाला,डेलाना छोटा, डेलाना बड़ा, आदि गावों में शिक्षकों से सम्मेलन में चलने के लिए सम्पर्क किया। कल सुबह 8 बजे लूणकरणसर से बज्जू सम्मेलन में भाग लेने के लिए सैंकड़ों शिक्षक रवाना होंगे।

 

अवैध शराब का परिवहन करना पड़ा महंगा
अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई लूणकरणसर पुलिस टीम ने गणेश कुमार के नेतृत्व में की है। पुलिस टीम ने विशेष अभियान के तहत नाकाबंदी के दौरान एक कार को रोका। जिसमें तलाशी लेने पर 13 पैटी करीब 624 पव्वे देशी शराब के पव्वों के साथ जैसा निवासी तोलाराम को गिरफ्तार किया है।

 

अवैध डोडा के साथ एक गिरफ्तार
अवैध नशीले पदार्थो के खिलाफ लूणकरणसर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डोडा के साथ एक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गश्त के दौरान की गयी। पुलिस टीम ने ओशोक निवासी भेजासर को करीब 2 किलो अवैध डोडा के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करर जांच शुरू कर दी है।

 

डकैती में फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार
लूणकरणसर पुलिस ने डकैती के मामले में फरार चल रहे स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने हरियाणा के रहने वाले स्थाई वारंटी सुखमनजोत सिंह उर्फ सुखा को गिरफ्तार किया है। आरोपी डकैती के मामले में फरार चल रहा था।

 

उचित मूल्य की दुकान का लाइसेंस निलंबित
जिला रसद अधिकारी ने आदेश जारी कर उचित मूल्य की दुकान का लाइसेंस निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई लूणकरणसर क्षेत्र में गयी है। रसद अधिकारी ने लूणकरणसर में जेठाराम सोंलकी की उचित मूल्य की दुकान के लाइसेंस को नियमों व शर्तो का उल्लघंन करने पर निंलबित किया गया है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!