नशे के खिलाफ अब चलेगा अभियान,युवा पीढ़ी हो रही है बर्बाद,पुलिस पर भी लगाए गंभीर आरोप

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। शहर में दिनोंदिन नशा तेजी से बढ़ रहा है। जिसके चलते हर कोई परेशान है। इसी के चलते अब युवा नेताओं ने नशे पर लगाम लगाने और जड़ से उखाड़ फेंकने की ठानी है। आज इसी को लेकर सर्किट हाउस में भाजपा नेता भगवान सिंह मेड़तिया,शहर अध्यक्ष युवा मोर्चा वेद व्यास,देहात अध्यक्ष जसराज सिंवर,डॉ. सिद्धार्थ असवाल,भवानी पाइवाल ने मीडिया से बातचीत की। इस सम्बंध में मेड़तिया ने बताया कि शहर में नशा ेतेजी से बढ़ रहा है। जिसके खत्म करने के लिए आमजन और समाज के प्रबुद्धजनों के साथ मिलकर वृहद स्तर पर अभियान चलाया जाएगा।

 

मेड़तिया ने बताया कि इस नशे के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए घर-घर पहुंचकर पीले चावल बांटे जाएंगे, ताकि युवा पीढ़ी को नशे से बचाया जा सके। मेड़तिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बीकानेर रसगुल्ले की मीठास व भुजिया की तीखेपन के कारण पूरे विश्वभर में अपनी पहचान रखता है, जिसकी संस्कृति के गुणगान पूरे देशभर में गाये जाते है, लेकिन अब इस बीकानेर शहर को न जाने किसकी नजर गई कि नशे तस्करी का अड्डा बनता जा रहा है, यहां के युवा पीढ़ी नशे में बरबाद हो रही है। उन्होंने कहा कि नशे पर एक फिल्म आई थी जिसका नाम उड़ता पंजाब था, लेकिन हकीकत में अब बीकानेर भी उड़ता बीकानेर बनता जा रहा है। मेड़तिया ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि बीकानेर से कई जिलों में नशे की तस्करी होती और कई जिलों से नशा बीकानेर पहुंचता है, लेकिन पुलिस प्रशासन आंखे बंद कर बैठी है।

 

मेड़तिया ने कहा कि वर्षों से पुलिस थानों में जमे बैठे कर्मचारी व अधिकारी तस्कारों के सूचना तंत्र बने हुए है, जिसके कारण कार्रवाई से पहले तस्कारों के पास सूचना पहुंच जाती और वो पुलिस से बचकर निकल जाते है। मेड़तिया ने कहा कि तब दुख होता है जब छोटी-छोटी बच्चियां व युवा नशे के लिए तडफ़ते हुए नजर आते है। उनके माता-पिता रोते हुए नजर आते है कि उन्होंने बच्चों का क्या भविष्य देखा था और अब क्या हो गया। इस स्थिति को देखते हुए हमने पार्टी से ऊपर उठकर पार्टी को साथ लेकर नशे के खिलाफ एक अभियान के साथ काम करेंगे। ताकि इस नशे की प्रवृति को जड़ से समाप्त किया जा सके।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!