सावधान: बिना हेलमेट निकले तो तैयार रहें चालान के लिए,पशुओं की सुरक्षा के लिए चलेगा अभियान

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए जिले के सभी स्कूल, कॉलेजों तथा कोचिंग सेंटर्स में विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा से जुड़ी फिल्में दिखाई जाएंगी। साथ ही जिले की विभिन्न सड़कों, राजमार्गों आदि पर रात्रि के समय पशुओं के विचरण के कारण होने वाली दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए 25 अक्टूबर को निराश्रित पशुओं के गले में रेडियम बेल्ट लगाने का विशेष अभियान प्रारंभ किया जाएगा। यह अभियान एक सप्ताह तक चलेगा । जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने बुधवार को आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निराश्रित पशुओं को रेडियम बेल्ट लगाने के विशेष अभियान के तहत उपखंड स्तर पर भी सघन गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। साथ ही लिए विभिन्न विभागों , उनके अधीनस्थ कार्यालयों के क्षेत्र के आसपास आने वाली सड़कों, राजमार्गों और आसपास के स्थानों पर विचरण करने वाले निराश्रित पशुओं के रेडियम बेल्ट लगाने की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर अवैध कट बंद करवाने के बावजूद बार-बार खोले जाने की शिकायत प्राप्त होती है तो पीडब्ल्यूडी संबंधित क्षेत्र के एस एच ओ के साथ मिलकर संबंधित व्यक्ति को पाबंद करने की कार्रवाई करें। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने कहा कि अवैध कट बंद करवाने में पुलिस आवश्यक सहयोग करें तथा आवश्यकता पडऩे पर अतिरिक्त जाब्ता भिजवाया जाए। उन्होंने टोल नाकों पर आयोजित होने वाले नेत्र जांच शिविरों और वितरित चश्मों की जानकारी ली तथा शिविरों की संख्या बढ़ाने के लिए चिकित्सा विभाग व टोल प्लाजा संचालकों को आवश्यक समन्वय करने को कहा।
जिला कलेक्टर ने कहा कि सीट बेल्ट न लगाने वालों तथा हेलमेट ना पहने सहित अन्य सड़क नियमों की अवहेलना पाए जाने पर चालानों की संख्या बढ़ाएं। आईआरडी पर डाटा पेंडिंग होने पर असंतोष जताते हुए वृष्णि ने नोखा, सदर, नापासर, लूणकरणसर सहित सभी थानों को बकाया एंट्री शीघ्र पूरे करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आई रेड पर भी बकाया प्रकरणों की एंट्री की जाए। जिला कलेक्टर ने अमृतसर जामनगर एक्सप्रेस वे पर पेट्रोलिंग वाहन फंक्शनल स्थिति में रहने के निर्देश दिए।
पेचवर्क कार्य गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा हो
त्योहारों के मद्देनजर सभी मुख्य मार्गो पर पेचवर्क कार्य पूर्ण करने, सीवरेज चैंबर और मैनहोल कवर करवाने के निर्देश देते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि इस कार्य की पूर्णता सुनिश्चित करने के लिए अधिकारी नियमित मॉनिटरिंग करें। निगम सभी मुख्य मार्गों पर अवैध होर्डिंग्स हटवाएं। म्यूजियम सर्किल से हल्दीराम प्याऊ तक सभी ट्रैफिक लाइट्स कार्यशील स्थिति में रहे यह सुनिश्चित किया जाए ।
बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग, नगर निगम ,नगर विकास न्यास , ट्रैफिक, पुलिस ,शिक्षा, चिकित्सा सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!