राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। गैर कानूनी रूप से रोड़ जाम करने का मामला सामने अया हे। इस सम्बंध में छतरगढ़ थाने में पुलिसकर्मी ने प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। हैड कांस्टेबल गजेन्द्र ङ्क्षसह ने जेठाराम कॉमरेड़,हंसराज कस्वां सरपंच,ताजू सहू,अमान,पवन,शिव,अर्जुन,सुशील, शिशपाल,महेन्द्र,बिरबल,ओमप्रकाश,प्रतापङ्क्षसह,जगदीश,रामूराम व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना लाखुसर में 20 अक्टूबर की है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने सावर्जनिक राज्य मार्ग बीकानेर से अनूपगढ़ को गैर कानूनी तरीके से जाम कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
