राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। रामजन्मभूमि में नोखा के कुलरिया परिवार द्वारा धार्मिक आयोजन किया जा रहा है। जिसकी शुरूआत 3 अक्टूबर को हुई और 13 अक्टूबर को पूर्णावति होगी। इस आयोजन में संत दुलाराम कुलरिया की धर्मपत्नी रामप्याारी देवी व व्यवसायी भंवर,नरसी और पूनम कुलरिया परिवार सहित मौजूद रहें और व्यास पीठ का पूजन किया।
9 दिवसीय रामचरित मानस पाठ सींथल के रामस्नेही धाम के पीठाधीश्वर महंत क्षमाराम जी के श्रीमुख से हो रहा है। जिसमें बीकानेर सहित राजस्थान से हजारों लोग पहुंचे है। संत दुलाराम कुलरिया की स्मृति में यह आयोजन किया जा रहा है।
धार्मिक आयेाजन में पहुंचे भक्तों के लिए रहने,खाने सहित सम्पूर्ण व्यवस्था कुलरिया परिवार द्वारा करवाई जा रही है। 100 हलवाई भोजन की व्यवस्था में दिन रात जुटे हुए वहीं अनेकों कार्यकर्ता भी सेवा में मौजूद है।
Leave a Comment