राजस्थान फस्र्ट न्यूज,बीकानेर। एक्सपाईपरी डेट की दवाई देने से बड़ी संख्या में भेड़ों की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में जामसर पुलिस थाने में 40 वर्षीय शंकरलाल पुत्र श्रवणराम,भोमाराम पुत्र कानाराम ने राणीसर निवासी डॉ. मनोज मंूड पर मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 20 नवम्बर को कतरियासर की है। प्रार्थी ने कि उसकी भेड़ों को डॉ. को दिखाया तो उसने दवाई दी। प्रार्थी ने बताया कि डॉ. ने उसकी भेड़ों को एक्सपाईरी डेट की दवाई दे दी। जिससे उसकी भेड़ों की तबीयत खराब हो गयी। प्रार्थी ने बताया कि डॉ. मल्टीस्टार लिक्विड़,ईफरोक्स नाम की दवाई देने से 88 भेड़ों की मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
