Rajasthan Police राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीते दिनों प्रदेशभर के सब इंस्पेक्टर ने पुलिस निरीक्षक के लिए एग्जाम दिए थे। जिनमें से अधिकांश सब इंस्पेक्टर ने परीक्षा पास कर लिया है और अब पुलिस निरीक्षक बन गए है। इसको लेकर अब महानिदेशक पुलिस ने आदेश जारी किए है। आदेशों के अनुसार प्रदेश के 580 एसआई अब सीआईबन गए है। जिनमें बीकानेर रेंज के भी पुलिसकर्मी शामिल है।
बीकानेर रेंज के ये सब इंस्पेक्टर बने पुलिस निरीक्षक
परीक्षा पास कर रामसहारण,मलकीत ङ्क्षसह,मांगुराम,बेगराज मीणा,जगदीश सिंह,विक्रम तिवाड़ी,संदीप कुमार,अमित कुमार स्वामी,अजय कुमार,गोविंद राम,पंकज कुमार,जगदीश प्रसाद पांडऱ,आनंद मिश्रा,देवीलाल,भोलाराम बेनीवाल,कश्यप ङ्क्षसह,कैलाश चन्द्र,रामविलास विश्नोई,चन्द्रजीत ङ्क्षसह,नवदीप,संदीप कुमार,पुष्पेन्द्र ङ्क्षसह,गोपाल ङ्क्षसह,महेन्द्र कुमार,मुकेश कुमार,सुनील,देवेन्द्र सोनी,जसवीर कुमार,रेणुबाला,राकेश स्वामी,परमेश्वर सुथार,रायङ्क्षसह,चन्द्रकला,राधेश्याम,संजय ङ्क्षसह,लखवीर ङ्क्षसह,रामप्रताप,गौरव खिडिय़ा,राजेन्द्र ङ्क्षसह,पवन कुमार,नवनीत ङ्क्षसह,सुभाष विश्नोई,राजीव रॉयल,सुरेन्द्र कुमार,सुरेन्द्र कुमार,संजुरानी,रमेश पन्नु,ईमीचंद,भजनलाल,बलवंत कुमार,रचना विश्नोई,विशु वर्मा,शालू विश्नोई,अल्का विश्नोई,सुमन शेखावत,सुषमा कुमारी,सविता ढ़ाल,राजनदीप कौर,संध्या,सुमन पडि़हार,सीर कौर,ज्योति नायक,कल्पना,ललिता राठौड़,पिंकी गंगवाल,जेठाराम,राजेन्द्र कुमार,सुरेन्द्र कुमार,जगदीश ङ्क्षसह,प्रलहाद चंद,करतार सिंह,ओमप्रकाश,रूप ङ्क्षसह,इमरान खान को एसआई से सीआई बनाया गया है।
बीकानेर रेंज के 74 सब इंस्पेक्टर परीक्षा पास कर पुलिस निरीक्षक बन गए है। जिनको अब जल्द ही थानों का चार्ज मिलेगा। ऐसे में आने वाले दिनों में बीकानेर सहित प्रदेश के थानों में पुलिस निरीक्षकों को चार्ज दिया जाएगा। बता दे कि कई थानों में वर्तमान में सब इंस्पेक्टर को थानों का चार्ज दिया गया है लेकिन अब सब इंस्पेक्टर को थानों का चार्ज नहीं मिलेगा।