अब तक 7 की मौत,नरेश मीणा और समर्थकों पर लाठीचार्ज,आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम,देखें वीडियो

झालावाड़ में स्कूल गिरने का मामला
राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। आज प्रदेश के झालावाड़ से दिलदहला देने वाली खबर सामने आयी है। जहां पर भविष्य बनाने शिक्षा प्राप्त करने पहुंचे बच्चों पर शिक्षा विभाग की लापरवाही का नमूना सामने आया और स्कूल का एक हिस्सा गिर गया। जिसमें बच्चे दब गए और अब तक की सूचना के अनुसार सात बच्चों की मौत हो चुकी है। वहीं 21 घायल है। घटना झालावाड़ के मनोहरथाना ब्लॉक के पीपलोदी सरकारी स्कूल की है।

 

इस हादसे में पढ़ाई कर रहे 35 बच्चे दब गए थे। मरने वालों में भाई-बहन भी है। देर शाम पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी बच्चों और उनके परिजनों से मिलने पहुंचीं। मीडिया से बातचीत करते हुए राजे ने कहा- यदि स्कूल को पहले ही चिंहित करते या फिर दूसरी जगह शिफ्ट कर देते तो ये स्थिति नहीं होती। इससे पहले नरेश मीणा अस्पताल के बाहर धरने पर बैठे थे, लेकिन वसुंधरा राजे के पहुंचने से पहले पुलिस ने नरेश मीणा और उनके समर्थकों पर लाठीचार्ज कर हिरासत में लिया। उधर, हादसे के बाद मनोहरथाना के बुराड़ी चौराहे पर धरने पर बैठे ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव भी किया। इस दौरान पुलिस की गाडिय़ों में भी तोडफ़ोड़ की गई।

 

आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम लगा दिया और सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा बड़ा ह्दय विदारक है और अब भी पत्थर हटाकर मलबे को निकाला जा रहा है ताकि कोई अंदर रह ना जाए। दूसरी तरफ वसुंधरा राजे ने भी लापरवाह अधिकारियों को जमकर कोसा। राजे ने कहा कि अगर ऐसा विद्यालय था तो समय रहते इस पर उचित कार्रवाई की जानी थी।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!