Bikaner News बीकानेर रेंज में पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर रेंज पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए अपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों को गिरफ्तार किया हे। यह कार्रवाई महानिदेशक पुलिस के निर्देशन मेंं आईजी बीकानेर द्वारा बीकानेर रेंज के चारों जिलों में चलाया गया। पुलिस ने हनुमानगढ़,बीकानेर,चुरू,श्रगंगानगर में 14 से 20 जुलाई तक ऑपरेशन वज्र के तहत ताबड़तोड़ कार्रवाई की।
इस सम्बंध में आईजी ओमप्रकाश पासवान ने बताया कि रेंज के चारों जिलों में विशेष अभियान के तहत 120 संदिग्ध लोगों के डोजियर खोले गए। गंभीर प्रकृति के अपराधों में वांछित 4 ईनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है साथ ही 20 अपराधियों की गिरफ्तारी पर इनाम घोषित किया गया है। 140 संदिग्ध लोगों के विरूद्ध इन्सदादी कार्रवाई की गयी है।
ऑपरेशन वज्र के तहत पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुल 60 प्रकरण दर्ज किए ओर 63 लोगों को गिरफ्तार किया साथ ही उनके कब्जे से 42 अवैध हथियार,46 कारतूस,13 मैग्जीन जब्त की गयी है। पुलिस टीमों ने अभियान के दौरान नाकाबंदी चैकिंग के दौरान एमवी एक्ट के तहत भी कार्रवाई की। पुलिस ने आमजन को जागरूक किया ओर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी है।