राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। दुकान के ताले तोड़कर हजारों की नकदी चोरी कर ले जाने और ई लोडिंग टैक्सी चोरी कर ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में सदर पुलिस थाने में सुदर्शना नगर पवनपुरी निवासी अशोक पुत्र हीरालाल ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना रोशनी घर के पास पवार हाउस के सामने 26 फरवरी की रात से 27 फरवरी की सुबह के बीच की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि रात को वह दुकान बंद करके चला गया था। सुबह आकर देखा तो दुकान के ताले टूटे हुए मिले। इस दौरान दुकान के गले में रखे 60 हजार रूपए और दुकान के बाहर खड़ी ईलोडिंग टैक्सी भी गायब मिली। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment