राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जंयती से पूर्व आज रविवार को शहर में अनेकानेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी क्रम में डॉ. अंबेड़कर अनुसूचित जाति अधिकारी कर्मचारी एसोसिएशन बीकानेर,ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे एम्पलॉइज एसोसिएशन एवं भारतीय जीवन बीमा निगम अनुसूचित जाति/ जनजाति बुद्धिस्ट कर्मचारी एवं अधिकारी कल्याण एसोसिएशन बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में मेजर पूरणसिंह सर्किल पर स्थित रेलवे अधिकारी क्लब में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। डॉ. कालूराम पडिहार, विशाल चौहान, राजकुमार देवड़ा, गौरीशंकर ईणखिया व अनिल लीलड ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में सर्वसमाज के रक्तदाताओं ने 481 यूनिट रक्तदान कर अपना योगदान दिया।