हर समस्या का समाधान करने के लिए 48 टीमें रहेगी अलर्ट मोड़ पर

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। । बीकेईएसएल ने रोशनी के त्यौहार दीपावली के मौके पर बीकानेर शहर में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए व्यापक तैयारियां की हैं।
बीकेईएसएल के सीओओ जयंत राय चौधरी ने बताया कि निर्बाध बिजली आपूर्ति करने के लिए बीकेईएसएल ने 48 टीमों का गठन किया है, जिनमें फॉल्ट रिपेयर टीम और ऑपरेशन एवं मेंटेनेंस टीमें शामिल हैं। किसी भी संभावित फॉल्ट या तकनीकी समस्या के समाधान के लिए ये टीमें तत्पर रहेंगी और न्यूनतम समय में बिजली आपूर्ति को बहाल करने का प्रयास करेंगी।

उन्होंने बताया कि विद्युत तंत्र को बेहतर बनाने के लिए बीकेईएसएल ने 48 वितरण ट्रांसफार्मर को अपग्रेड किया है। इसके अलावा व्यापार नगर में 5 एमवीए की जगह 8 एमवीए क्षमता का नया पॉवर ट्रांसफार्मर लगाया गया है। उदासर और आरसीडीएफ में 5-5 एमवीए क्षमता के दो पॉवर ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं।
कंपनी ने सभी 33/11 केवी जीएसएस, 33 केवी और 11 केवी 57 फीडरों और वितरण ट्रांसफार्मरों का आवश्यक रखरखाव किया है।
बीकेईएसएल ने अपने सभी अधिकारियों को यह निर्देश दिए हैं कि वे अपने क्षेत्र में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए तैनात रहे।

सभी बिजलीघरों पर तैनात कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि वे दीपावली के दिन सुबह से ही सतर्क रहें और बिजली आपूर्ति पर निरंतर निगरानी रखें। इसके अलावा उच्चाधिकारी भी सभी बिजली व्यवस्थाओं पर नजर रखेंगे ताकि दीवाली के दौरान उपभोक्ताओं को कोई असुविधा न हो और बिजली की सप्लाई निर्बाधरूप से चलती रहे।
चौधरी ने बताया कि इस बार बिजली खपत में करीब 29 प्रतिशत की वृद्धि होने की संभावना है। दीपावली के दिन करीब 120 मेगावाट बिजली की खपत होने की उम्मीद है, जबकि पिछले साल दीपावली पर 90 मेगावाट बिजली की आपूर्ति हुई थी। दीपावली का त्यौहार जल्दी आने और इस बार तापमान में वृद्धि होने से बिजली खपत बढ़ी है

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!