राजस्थान 1st न्यूज़,बीकानेर। देर रात आईएएस के तबादलों के बाद शुक्रवार शाम को RAS अधिकारियों के तबादले किए गए है। विभाग ने 386 अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। आदेशों के अनुसार सुनीता चौधरी को हनुमानगढ़ से बीकानेर अतिरिक्त निदेशक शिक्षा विभाग,रचना भाटिया को उपनिवेशन से राजस्व अपीलिय अधिकारी,वीरेंद्र सिंह चौधरी को ज़िला रसद अधिकारी बीकानेर,रणजीत सिंह को उपायुक्त नगर निगम,यशपाल आहूजा को नगर निगम में,उम्मेद सिंह रतनु को अतिरिक्त निदेशक प्राम्भिक शिक्षा,बिंदु चौधरी को उप निदेशक महिला एव बाल विकास विभाग,रमेश देव को अतिरिक्त ज़िला कलक्टर,महावीर सिंह को उपखंड अधिकारी बज्जू,सविना विष्णोई को उपखंड अधिकारी लूणकरणसर,राजेंद्र कुमार को छतरगढ़ उपखंड अधिकारी लगाया गया है।
386 RAS अधिकारियों के तबादले, इन्हें मिली बीकानेर पोस्टिंग
