You are currently viewing 366 पुलिसकर्मियों ने दी दबिश,पकड़े गए कई वारंटी,चलती रही चर्चा-Bikaner News 

366 पुलिसकर्मियों ने दी दबिश,पकड़े गए कई वारंटी,चलती रही चर्चा-Bikaner News 

Bikaner News  बीकानेर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने एकदिवसीय अभियान के तहत ताबड़तोड़ एक्शन किया। बीकानेर पुलिस ने आज 366 पुलिसकर्मियों की 75 टीमों ने 397 स्थानों पर दबिश दी। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत करीब 20 किलो डोडा पोस्त जब् किए है साथ ही एक कार को जब्त किया है। वहीं अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने 17 स्थाई वारंटी,6 अजमानतीय,26 व्यक्तियों को 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार किया है।

 

बता दे कि आज सुबह भी पुलिस टीमों ने जेएनवीसी पुलिस थाना क्षेत्र में 200 पुलिसकर्मियों ने दबिश देकर सर्च अभियान चलाया। जिसके बाद देर शाम को भुट्टों के बास में हथियार बंद जवानों के साथ दबिश दी। जिसकी चर्चा चलती रही और कयासों के बाजार गर्म हो गए कि आखिर हुआ क्या है। क्योंंकि जिले के कप्तान खुद मौके पर लीड़ करते हुए नजर आए।