Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में रेल फाटक की वर्षो पुरानी समस्या के समाधान के लिए अब सूचना जारी कर दी गयी है। जिसके चलते कोटगेट,सांखला फाटक के पास से कुल 36 दुकानों-मकानों को अधिग्रहित किया जाएगा। इसके लिए इनके मालिकों को अधिग्रहण का नोटिस जारी कर दिया गया है। जारी की गई सूचना के अनुसार इसे 60 दिनों में पुरा किया जाएगा
इसके लिए सरकारी की और से बाकायदा गजट नोटिफिकेशन जारी किया गया है। गजट नोटिफिकेशन के अनुसार कोटगेट रेलवे फाटक के पास से 13 दुकानों और सांखला फाटक के पास से 23 दुकानों का अधिग्रहण किया जाएगा। दरअसल सरकार को दोनो जगह अंडरपास बनाने प्रस्तावति है और अंडर पास के लिए दुकानों का अधिग्रहण किया जाएगा। इसके लिए सरकार द्वारा मुआवज भी दिया जाएगा।
कोटगेट अंडरपास के लिए नथमल एंड संस, ओमप्रकाश भगवती देवी, दीनमल दीपचंद प्रजापत, जमनादास पन्नालाल महावीर प्रसाद, पेंटर भोज, स्टोर ओम प्रकाश भगवंती देवी, ओसवाल ट्रेडर्स, वाइन शॉप, चांद देवी पत्नी गिरधारीलाल, जयभारत स्टोर राजेश कुमार, मसाला शॉप इंद्रजीत सोलंकी, गेस्ट हाउस चिरंजीलाल श्रीमाली ओर पानी की प्याऊ का हिस्सा अधिग्रहित किया जा रहा है। ये सभी बिल्डिंग पूरी नहीं हटाई जाएगी, बल्कि इसका जरूरत वाला हिस्सा ही हटेगा।
इसी तरह सांखला फाटक के पास अंडरपास बनाने के लिए काली माई होटल, शॉप सूर्य कश्यप पुत्र रमेश कुमार मेहरा, गुड्डू डिस्पोजल एंड केमिकल्स शाजिद खान, विनीत प्रोविजनल स्टोर ओमप्रकाश गहलोत की 2 दुकान, भाटी प्रोविजन स्टोर पीरुराम भाटी, राजेंद्र अग्रवाल का गेट, राजेंद्र अग्रवाल का ही साइकिल स्टैंड, डेयरी, डिस्पोजल शॉप, विशाल डिस्पोजल भंडार और अग्रवाल भवन, मनीष अग्रवाल के खंडाराम स्टोर और 4 बंद दुकानें, बी.एस. अग्रवाल और रतन रेडियो की दुकानों का हिस्सा भी हटेगा। यहां मनीष अग्रवाल की पिंजारे वाली दुकान भी हटेगी। उर्मिला आसोपा की झंवरजी घी, ओसापा होम्योपैथी और 1 बंद मकान भी हटेगा।दरअसल, इन दुकानों का अधिग्रहण 60 दिन के भीतर हो जाएगा।
जिसक बाद ही अंडरपास के लिए काम शुरू होगा साथ ही 60 दिनों में ही दुकानदार या मालिक इस पर आपति दर्ज करवा सकते हैं।