राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। फर्राटे पंखे से करंट लगने के कारण युवक की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना लूणकरणसर थाना क्षेत्र में 13 सितम्बर की सुबह 10 बजे की है। जहां पर राजकुमार पुत्र बेचनराम निवासी बिहार को फर्राटे पंखे से करंट लग गयाा। जिसके चलते उसे अस्पताल लेकर गए। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने इस सम्बंध में मृतक के भाई रमेश कुमार की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
