You are currently viewing आकाशीय बिजली गिरने से 22 भेड़ों की मौत-Bikaner News 

आकाशीय बिजली गिरने से 22 भेड़ों की मौत-Bikaner News 

Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आकाशीय बिजली गिरने से 22 भेड़ों की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना लूणकरणसर के ग्राम मकड़ासर की रोही की है। जहां पर शुक्रवार शाम को आकाशीय बिजली गिरने से चपेट में आई 22 भेड़ों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार शाम करीब 4 बजे बाद बारिश के दौरान मकड़ासर की रोही में चूनाराम पुत्र संतूराम कुहार के खेत में अचानक आकाशीय बिजली गिरी।

 

इस दौरान बिजली की चपेट में आने से मकड़ासर निवासी गुलाबसिंह पुत्र सांवतसिंह राजपूत की 15 व रेवन्तराम पुत्र संतूराम कुहार की 7 भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई।घटना के बाद शुभलाई के पशु चिकित्सालय से पशु चिकित्सक को बुलाकर मृत भेड़ों के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया करवाई गई। वही घटना को लेकर ग्राम विकास अधिकारी व हलका पटवारी ने रिपोर्ट बनाकर प्रशासन को सुपुर्द की है।