Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 20 के करीब भेड़ों की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना नोखा पुलिस थाना क्षेत्र के अनखीसर गांव की है। जहां पर अचानक से बिजली गिरने से 20 भेड़ों की मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार छोटूराम नायक नाम का व्यक्ति रेवड़ चराता है। आज भी वह अपने रूटीन दिनचर्या की तरह रेवड़ चराने गया हुआ था। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 20 भेड़ों की मौत हो गयी। पीडि़त पशुपालक के परिवार को सरकारी आर्थिक मुआवजे की मांग की गयी है।