2 कारें आमने-सामने टकराई, दो की मौत, 7 घायल





राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। दो कारों के आमने-सामने भिड़ जाने की खबर सामने आयी है। घटना नेशनल हाईपवे संख्या 62 पर दो केएसआर सूरतगढ़ के पास की है। जहां पर रविवार शाम को आमने-सामने से दो गाडिय़ा भिड़ गयी। हादसा इतना जबर्दस्त था कि दोनों कारों के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। राहगीरों व पुलिस की मदद से घायलों को 104 एम्बुलेंस व निजी वाहनों से सूरतगढ़ के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने दो जनों को मृत घोषित कर दिया। सात घायलों में से चार को श्रीगंगानगर रेफर कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार रविवार को साबनियां लूणकरसर निवासी हनुमान पोते के नामकरण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए परिवार के छह सदस्यों के साथ कार से गांव संघर आए थे। शाम करीब पौने पांच बजे वापसी में 2 केएसआर के पास सामने से आ रही कार से भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों कारों में सवार कुल नौ जने घायल हो गए।

HTML tutorial

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!