Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। कीटनाशक के दुष्प्रभाव से लगातार बीकानेर जिले में लोगों की मौत हो रही है। बीकानेर में ये कीटनाशक अब जानलेवा सा साबित हो रहा है। ऐसी ही खबर पूगल पुलिस थाना क्षेत्र से सामने आयी है जहां पर 18 वर्षीय युवती की मौत हो गयी। इस सम्बंध में पूगल पुलिस थाने में भुट्टों का कुंआ क्षेत्र में रहने वाले जसपाल ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि 9 सितंबर को उसकी बेटी अमरजीत व वह खुद खेत में कीटनाशक दवाईयों का छिड़ाकाव कर रहे थे।
इसी दौरान उसकी बेटी को पानी की प्यास लगी तो कीटनायक के हाथों से ही उसकी बेटी ने पानी पी लिया। जिसके बाद कुछ ही मिनटों में उसकी बेटी बेहोश हो गयी। परिवादी ने बताया कि उसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।