Education News राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। प्रदेशभर में भारी बारिश का दौर जारी है। जिसके चलते हालात बाढ़ जैसे हो रहे है। जिसको लेकर लगातार निर्देश जारी किए जा रहे है। प्रदेश में बारिश के चलते 16 जिलों में स्कूलों में छुट्टियां कर दी गयी है। प्रदेश के कई जिलों में दो से तीन दिनों तक छुट्टियां की गयी है।
राजस्थान के जैसलमेर के पूनमनगर गांव में सोमवार को विद्यालय का प्रवेश द्वार गिरने से 7 वर्षीय बच्चे की मौत के बाद जिला प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए जिले के सभी विद्यालयों व आंगनबाड़ी केन्द्रों को तीन दिन के लिए बंद रखने के निर्देश दिए हैं। यह निर्णय मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी की अनुशंसा के बाद लिया गया।
आदेश के अनुसार 29 से 31 जुलाई तक जिले के सभी 1650 से अधिक सरकारी व निजी विद्यालयों और समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों में शिक्षण कार्य बंद रहेगा। इस अवधि में सभी शिक्षण भवनों की तकनीकी टीमों द्वारा सुरक्षा जांच कराई जाएगी और संबंधित विभागों को जांच समयबद्ध रूप से पूरी कर रिपोर्ट देने को कहा गया है।