राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। कीटनाशक के चलते दिनोंदिन लोगों की मौत हो रही है। ऐसी ही खबर श्रीडूंंगरगढ़ क्षेत्र से सामने आयी है। जहां पर बेनीसर की रहने वाली 16 वर्षीय बालिका योजना ने भुलवश दवाई समझकर पी लिया। जिसके चलते उसकी तबीयत खराब हो गयी और इलाज के दौरान पीबीएम में मौत हो गयी। इस सम्बंध में मृतका के पिता किशनाराम ने मर्ग दर्ज करवायी है।
दवाई समझकर पी लिया जहरीला पदार्थ,16 वर्षीय बालिका की मौत
