You are currently viewing 13 साल की बच्ची का पंजा मशीन से कटकर हुआ अलग,डॉक्टरों ने जोड़ दिया हाथ-Bikaner News 

13 साल की बच्ची का पंजा मशीन से कटकर हुआ अलग,डॉक्टरों ने जोड़ दिया हाथ-Bikaner News 

Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। 13 साल की बच्ची का हाथ थ्रेसर मशीन में आ जाने से पंजा अलग हो गया। जिसके बाद परिजन बच्ची को डॉक्टर के पास पहुंचे। जहां पर डॉक्टर ने भी हाथ जोड़ दिए और बच्ची को जोधपुर एम्स रैफर कर दिया। मामला खाजूवाला से जुड़ा है। खाजूवाला में गांव माधो डिग्गी के चक 14 डीकेडी में थ्रेसर मशीन से बच्ची के दाएं हाथ का पंजा 29 जून की शाम कटकर अलग हो गया। परिजन उसे लेकर खाजूवाला उप जिला अस्पताल के डॉ. के पास लेकर पहुंचे। डॉक्टर ने कटे हुए पंजे को एक आइस बॉक्स में डालकर बच्ची को जोधपुर ले जाने को कहा।

 

एम्स जोधपुर में दो डॉक्टरों की टीम ने 10 घंटे के सफल ऑपरेशन के बाद बच्ची के हाथ को दोबारा जोड़ दिया। ऑपरेशन काफी मुश्किल था, क्योंकि कटे हुए हाथ से पंजे को वापस जोडऩे के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। इसके बावजूद भी टीम ने करके दिखाया। एक जुलाई को हाथ में मूवमेंट देखने को मिला है। एक सप्ताह तक हाथ का रिस्पॉन्स देखा जाएगा।

 

डॉ. का कहना है कि रक्त नलिकाएं और अन्य नसें काफी सूक्ष्म होती हैं, उनको माइक्रोस्कोप से जोड़ा जाता है। इसमें विफलता का भी खतरा रहता है। कटे अंग को समय पर और सही तरीके लाना भी जरूरी है। कटा हुआ अंग 6 घंटे के अंदर अस्पताल आ जाता है तो सफलता की संभावना काफी हद तक बढ़ जाती है।