RBSE Result 2025 update
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेशभर में बोर्ड कक्षाओं के विद्यार्थियों में रिजल्ट का इंतजार किया जा रहा है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12वीं-10वीं के रिजल्ट इसी महीने जारी होने की संभावना है। बोर्ड प्रशासन पहले 12वीं साइंस, आट्र्स व कॉमर्स के रिजल्ट घोषित करेगा। इसके बाद 10वीं का रिजल्ट जारी किया जाएगा। बोर्ड की तैयारी है कि सभी रिजल्ट को मई माह के अंतिम सप्ताह में जारी कर दिया जाए। ऐसे में माना जा रहा है कि 31 मई तक सभी कक्षाओं के रिजल्ट जारी हो जाएंगे।
बोर्ड के सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया- 12वीं की कॉपी जांच का काम पूरा हो चुका है। 10वीं की कॉपी जांच का काम चल रहा है।
इस साल कुल 19 लाख 98 हजार 509 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है। इनमें 10वीं में 10 लाख 96 हजार 85, 12वीं में 8 लाख 91 हजार 190, प्रवेशिका में 7 हजार 324 और वरिष्ठ उपाध्याय में 3 हजार 910 विद्यार्थी शामिल हैं। बोर्ड की परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू हुई थीं। 12वीं की 9 अप्रैल व 10वीं की 4 अप्रैल को समाप्त हुईं हैं।।
इस तारीख तक जारी हो सकता है 10वीं और 12वीं का रिजल्ट-RBSE Result 2025 update
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment