राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। मोबाइल की दुकान से मोबाइल फोन चोरी का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नोखा पुलिस थाने में तेजा नगर के रहने वाले श्याम सुंदर जाट ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 21 नवम्बर की रात की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने उसकी दुकान में सेंधमारी कर मोबाइल पार कर लिए। प्रार्थी ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने उसकी दुकान से 5 एंड्राईड व 4 कीपैड़ मोबाइल चोरी कर ले गया। जो कि हजारों रूपए की कीमत के थे। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।