You are currently viewing फिल्मी स्टाइल में नाकाबंदी तोड़ भागे पिकअप सवार,दो धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार-Bikaner News 

फिल्मी स्टाइल में नाकाबंदी तोड़ भागे पिकअप सवार,दो धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार-Bikaner News 

Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। फिल्मी स्टाइल में नाकाबंदी तोड़कर भागने का प्रयास करने की खबर सामने आयी है। घटना महाजन पुलिस थाना क्षेत्र के जामनगर एक्सप्रेसवे की है। जहां पर पुलिस टीम ने नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान एक पिकअप आती हुई दिखाई दी। जब रूकने का इशारा किया गया तो गाड़ी में सवार लोगों ने गाड़ी नाकाबंदी को तोड़ते हुए भगाने का प्रयास किया।

 

जिसके बाद पुलिस टीम ने जैसे तैसे पिकअप को रूकवाया और पुछताछ की। गाड़ी में मौजूद करीब लोगों की तलाशी ली गयी तो दो लोगों के पास से गंडासे मिले। जिन्हें जब्त कर दो लोगों को आम्र्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया। वहीं आधा दर्जन से अधिक को शांतिभग में गिरफ्तार किया गया। सभी लोग हनुमानगढ़ के रहने वाले है। गंडासे के साथ गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हनुमानगढ़ के बहलोल नगर निवासी बबलू मोयल और पवन के रूप में हुई है।

 

दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।वहीं, पिकअप में सवार अन्य युवकों को पुलिस ने शांति भंग करने की आशंका में धारा 151 के तहत हिरासत में लिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इस सम्बंध में थानाधिकारी कश्यप सिंह ने बताया कि ये सभी लोग किसी जमीन पर कब्जे की नियत से आए हुए थे। जिनमें से दो को गिरफ्तार किया गया है अवैध हथियार के साथ,वहीं अन्य को शांति भंग में पकड़ा था।