Education News
-बीकानेर डीईओ किशनदान बोले-बीकानेर में अभी तक नहंी ऐसे कोई निर्देश
-श्रीगंगानगर में हुए आदेश के बाद प्रदेशभर में नई चर्चा शुरू
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। दो दिनों बाद क्रिसमस-डे आने वाले है। इसको लेकर तैयारियां की जा रही है। नन्हें बच्चों को सेंटा क्लॉज बनाने की तैयारी है। वहीं श्रीगंगानगर में शिक्षा विभाग का अजब-गजब आदेश देखने को मिला है। श्रीगंगागनर में शिक्षा अधिकारी अशोक वधना ने आदेश जारी किया है। जिसमें सभी निजी स्कूलों को चेतावनी दी गई है कि किसी स्कूल में अभिभावकों और बच्चों की सहमति से सेंटा क्लॉज की गतिविधियां कराई जा रही हैं तो शिक्षा विभाग को कोई परेशानी नहीं है।


लेकिन यदि पेरेंट्स पर दबाव बनाकर या बच्चों को मजबूर कर सेंटा क्लॉज बनाने की शिकायत सामने आती है तो संबंधित स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। 25 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाया जा रहा है, वहीं क्रिसमस डे भी है। ऐसे में स्कूलों को संतुलन और संवेदनशीलता बनाए रखते हुए किसी भी तरह की जबरदस्ती से बचना चाहिए। शिक्षा विभाग ने सभी निजी स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि वे अभिभावकों की भावनाओं का सम्मान करें और बच्चों पर किसी भी प्रकार का दबाव न डालें।
बीकानेर में भी ऐसे आदेश को लेकर डीईओ ने बताई सच्चाई
राजस्थान 1st न्यूज ने ऐसे आदेश को लेकर डीईओ किशनदार चारण से बात की। किशनदान चारण ने बताया कि बीकानेर में ऐसे कोई आदेश नहीं किए गए है जो कि क्रिसमस डे पर सेंटा क्लॉज को लेकर किए गए हो। श्रीगंगानगर में आदेश को लेकर चारण ने कहा कि मेरे ध्यान में नही है कि ऐसे भी कोई आदेश हुए है क्या। आदेश किस संदर्भ में किए गए है ये तो जब मेरे सामने आएगा तो ही पता चल पाएगा लेकिन बीकानेर में ऐसा कुछ नहीं है।
बता दे कि क्रिसमस पर ऐसे कार्यक्रम स्कूलों में किए जाते है जहां पर बच्चों को सेंटा क्लॉज बनाकर तैयार किया जाता है और क्रिसमस से एक दिन पहले कार्यक्रम किए जाते रहे हैं। ऐसे में गंगानगर के ये आदेश चर्चा के विषय बने हुए है।



